अब नही तरसेगा कोई वार्ड 28 में पानी के लिए: सभासद गुलाम हुसैन संजरी

Share

पिछले 25 वर्षों से निरन्तर विकास कार्य की ओर अग्रसर वार्ड 28 जमुंद
भदोही। नगर पालिका परिषद भदोही का वाहिद एक ऐसा वार्ड है जो पिछले 25 वर्षों से लगातार विकास कार्य की तरफ अग्रसर है। उस वार्ड का नाम मोहल्ला जमुंद संख्या 28 है जिसका प्रतिनिधित्व मीनी सदन के सीनियर सदस्य एवार्डेड गुलाम हुसैन संजरी करते चले आ रहे है। कहना गलत न होगा कि जनता ने इन्हें अपना लीडर समझा और लगातार 25 वर्षो तक मीनी सदन में भेजने का काम करती रही। आज उसी स्नेह और प्यार का सिला वार्ड की जनता को मिल रहा है। हालांकि की वार्ड के सभी  क्षेत्रों में प्रकाश व्यवस्था व पेयजल व्यवस्था बेहतर कर दी गई है। लेकिन वार्ड का क्षेत्रफल बढ़ जाने की वजह से जलापूर्ति की आवश्यकता पड़ गई। जिसे देखते हुए सभासद गुलाम हुसैन संजरी ने चेयरमैन नरगिस अतहर व चेयरमैन पति डॉ. मो. अतहर अंसारी से वार्ड में पेयजल व्यवस्था को पाइप लाइन विस्तार करने की स्वीकृति मांगी। विकास की दरिया बहा देने वाली चेयरमैन नरगिस अतहर व चेयरमैन पति डॉ मो. अतहर अंसारी ने पानी के नाम पर त्वरित कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया। सभासद गुलाम हुसैन संजरी ने चेयरमैन नरगिस अतहर व चेयरमैन पति डॉ मो. अतहर अंसारी के आदेश का शत प्रतिशत पालन करते हुए कार्य को युद्धस्तर पर शुरू करा दिया। कार्य शुरू होने पर लोगो ने चेयरमैन नरगिस अतहर व चेयरमैन पति डॉ मो. अतहर अंसारी व सभासद गुलाम हुसैन संजरी की खूब तारीफ की।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *