10 मिनट की बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत

Share

भदोही। नगर में बुधवार को लगभग शाम 6 बजे लगभग 10 मिनट के लिए बारिश हुई। बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों के चेहरे खिल उठे। मौसम काफी सुहाना हो गया। लेकिन एक घण्टे के बाद फिर वही उमस शुरू हुई लेकिन शाम होने की वजह से उमस पर सुहाना मौसम भारी पड़ गया। इधर पड़ रही भीषण गर्मी और उमस ने सभी लोगों को परेशान कर दिया था। उमस भरी गर्मी के कारण सभी लोग हलकान थे। लेकिन शाम के समय उमड़ घुमड़ कर आए बादलों ने लगभग 10 मिनट तक बारिश हुई। बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली। मौसम काफी सुहाना हो गया। ठंडी-ठंडी हवा चलने से तापमान में गिरावट महसूस की गई। बारिश रुका तो नगर में थोड़ी देर कर लिए हर तरफ पानी ही पानी लगा रहा। सड़कों से लेकर गलियों तक में पानी बहता रहा। युवा वर्ग बारिश का मजा लेने के लिए सड़कों पर निकल पड़े। नगर के स्टेशन रोड, पायल टाकीज तथा जमुंद, गोरियाना मोहल्ले की सड़कों पर लोगो बारिश में नहाते दिखे। हालांकि थोड़ी देर की बारिश ने लोगो को राहत महसूस तो जरूर दिलाई लेकिन लोगो की मन की मुराद पूरी नही हुई। लोग चाहते रहे कि बारिश जो शुरू हुई है तो पूरी रात होती रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *