मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचनें वालें 19 व्‍यापारियो पर न्‍यायालय ने लगाया 2 लाख 33 हजार का जुर्माना

Share

गाजीपुर। मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने के मामले में जिले के 19 व्‍यापारियो पर अपर जिलाधिकारी के न्‍यायालय ने 2 लाख 33 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है। सीताराम मकसूदपुर शादियाबाद पर 11 हजार, दरसिंहार सिंह यादव चकिया, जमानियां पर 10 हजार, प्रेमचंद यादव मरहीं कासिमाबाद 10 हजार, मनीष जायसवाल मिश्रबाजार गाजीपुर शहर पर 15 हजार, शिवा गुप्‍ता निवासी मुस्‍तफाचक सैदपुर पर 10 हजार, संतलाल यादव जीवपुर जमानियां पर 10 हजार, मुस्‍ताक अहमद मरदह बाजार पर 10 हजार, नंदू गुप्‍ता कबीरपुर कलां भांवरकोल पर 12 हजार, संतोष मद्धेशिया चककाफिया शादियाबाद पर 11 हजार, शैलेंद्र सिंह यादव कल्‍याणपुर रेवतीपुर पर 10 हजार, जवाहीर अलीपुर मदरा जखनियां 12 हजार, हरिहर यादव महाराजगंज गाजीपुर पर 10 हजार, महेंद्र यादव नेढी चंदौली पर 10 हजार , आनंद कुमार गुप्‍ता कुंडेसर भांवरकोल पर 10 हजार, श्रीचंद्र गुप्‍ता जमानियां कस्‍बा 10 हजार, आकाश भगीरथपुर जमानियां पर 10 हजार, रमेश मौर्या अलीपुर मदरा जखनियां पर 12 हजार सहित 19 लोगो पर जुर्माना लगाया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *