नगर पंचायत घोसिया के वार्ड संख्या 10 में पेयजल समस्या को देखते हुए कराया जा रहा यह कार्य
भदोही। नगर पंचायत घोसिया के वार्ड संख्या 10 में 7.75 लाख रुपए की लागत से विकास कार्य होगा। हर घर जल-हर घर नल योजना के अंतर्गत वार्ड में 5 हॉर्स पावर का सबमर्सिबल पंप व डेढ़ सौ मीटर पाइपलाइन का विस्तार किया जाएगा। शुक्रवार को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एबरार अली ने इसका शिलान्यास किया।इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एबरार अली ने बताया कि नगर के वार्ड संख्या 10 में पेयजल की समस्या थी। वार्ड की जनता की समस्याओं को देखते हुए हर घर जल-हर घर नल योजना के अंतर्गत प्रस्ताव बनाकर नगर पंचायत अध्यक्ष बेबी एबरार द्वारा शासन को भेजा गया था। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा इस योजना की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसके साथ ही वार्ड में स्थापित होने वाले सबमर्सिबल पंप व पाइपलाइन विस्तार के लिए धन भी आवंटित कर दिया गया है। शासन से धन अवमुक्त होने के बाद आज शिलान्यास भी कर लिया गया। श्री अली ने बताया कि वार्ड में 5 हॉर्स पावर का सबमर्सिबल पंप के साथ ही 150 मीटर पेयजल पाइपलाइन का विस्तार किया जाना है। सबमर्सिबल पंप व पेयजल पाइपलाइन विस्तार होने के वार्डवासियों को काफी सहुलियत हो जाएगी। उसके बाद पानी की समस्या नहीं होगी। शिलान्यास करने पहुंचे एबरार अली का वार्ड के लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।इस मौके पर वार्ड के सभासद दिल हसन, नसीम अहमद, जमील अहमद, हाजी ईशा, आशु दुबे, नन्हे, मुमताज, शोएब वॉकर, मुनीर, शमशेर मिस्त्री, सैफ अली, सरवर अली व साहिल आदि लोग मौजूद रहें।