सोनभद्र। शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला के नेतृत्व मे 10 सूत्रीय मांगो को लेकर पुरे जनपद के समस्त संविदा कर्मियों ने काला फीता बांधकर कार्य करते हुए शांति पूर्वक सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। 27 जुलाई को भी जनपद सहित पूरे प्रदेश मे शांति पूर्वक कार्य करते हुए प्रदर्शन किया जायेगा। मांगे न माने जाने पर समस्त संविदा कर्मी संगठन द्वारा जारी समस्त कार्यक्रमों को जनपद में पूरी तरह से सफल करेंगे एवं संगठन हित मे 7 अगस्त को लखनऊ जाने की भी बात कही गयी। इस अवसर पर सुनील श्रीवास्तव, डॉ विनोद, डॉ प्रशांत शुक्ला, दिनेश सिंह, विमल सिंह, पुनीता, तब्बसूम, अंकिता, गुड्डी, श्वेता, सपना, राहुल पाण्डेय, अवनीश मिश्रा, पूजा, मंजू, अखिलेश सिंह, अभिमन्यु राय, रामनिवास यादव, राधेलाल सहित सैकड़ो डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ , कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, बी पी एम यू यूनिट, एन टी ई पी स्टाफ, फार्मासिस्ट, लैब तकनीशियन, ए एन एम, स्टाफ नर्स सहित स्वास्थ्य विभाग मे कार्यरत समस्त कर्मियों ने प्रतिभाग किया।