अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय में जनपद के व्यापारियों के साथ सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक बैठक आयोजित की गई तथा बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर उनसे सुझाव मांगे गए एवं अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अपने-अपने प्रतिष्ठानों के अन्दर-बाहर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाने एवं कैमरों को 24 घंटे सुचारू रूप से चालू रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया। एडिशनल एसपी ने सभी व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री मान्य योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के डीजीपी पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानजय सिंह के निर्देशन में व्यापारियों की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी व्यापारियों को सम्मान दिलाया जाएगा व्यापारियों के साथ होने वाले जुल्म जाती बर्दाश्त नहीं की जाएगी