सोनभद्र। सदर तहसील के अंतर्गत करकी ग्राम पंचायत के बसदेवा स्थित आश्रम पर ज्योतिष विद देवेश मिश्रा गुरुजी के नेतृत्व में पौध रोपण अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार/ समाजसेवी अजय शेखर एवं सेवानिवृत्ति उप बेसिक शिक्षा अधिकारी राम श्रृंगार मिश्रा द्वारा फलदार पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि ने कहा कि, पेड़ो की संख्या तेजी से घट रही है और तापमान भी तेजी से बढ़ रहा है। जैसे इस वर्ष गर्मी में दिल्ली में 53 डिग्री से भी ऊपर तापमान देखने को मिला जो अच्छा संकेत नहीं है। यदि हम सभी लोगों ने अभी नहीं चेता तो आने वाला समय बहुत ही भयावह होगा। इसलिए इस गंभीर विषय पर हम सभी को सोचना चाहिए और कम से कम हर मानसून एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। वही सक्षम संगठन के काशी प्रांत के उपाध्यक्ष नारायण सिंह एवं शिक्षाविद कृष्ण कांत त्रिपाठी ने कहा कि, निश्चय ही यह एक सराहनीय पहल है जिससे हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने परिवार जनों के नाम पर हर मानसून कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। जो कल एक बड़े पेड़ का रूप ले सके और हमें ऑक्सीजन और छांव दे सके। कार्यक्रम के आयोजक देवेश मिश्रा गुरुजी ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया और जनपद वासियों से इस मानसून अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील की। इस अवसर पर समाजसेवी हेमराज पाण्डेय, सीपी पटेल समेत ग्रामीण उपस्थित रहे।