नारायण सेवा संस्थान द्वारा एक दिव्यांग व्हील चेयर और 3 जरूरतमंदों को नि:शुल्क हियरिंग मशीन की भेंट

Share

कैथल (कृष्ण प्रजापति): नारायण सेवा संस्थान की कैथल शाखा पिछले 9 वर्षों से दिव्यांग बंधुओं और जरूरतमंद लोगों की नि:शुल्क सेवा में प्रयासरत है। इसी कड़ी में शाखा कैथल के प्रधान डॉ. विवेक गर्ग ने बताया कि पिछले दिनों उन्हें एक 14 वर्ष  के बच्चे हरप्रीत सिंह का पता चला जो गाँव भूलन, संगरूर से है और मांसपेशियों की बीमारी से पीड़ित होने के कारण चलने-फिरने में असमर्थ है। शाखा कैथल के सह-संयोजक दुर्गा प्रसाद ने बताया कि कुछ  दिन पूर्व इस बच्चे की माता हमारे पास आई, हमे बच्चे की बीमारी के बारे में बताया और व्हीलचेयर की सहायता माँगी। संस्थान द्वारा तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करते हुए आज इनको व्हीलचेयर भेंट करने हेतु बुलाया। आज इस बच्चे को नारायण सेवा संस्थान शाखा कैथल द्वारा व्हीलचेयर नि:शुल्क भेंट की गई। इस अवसर पर 3 जरूरतमंद व्यक्तियों (कैथल निवासी जयदेवी, खुराना रोड़ निवासी राजदुलारी और क्योडक निवासी आत्माराम) को, जिन्हे कम सुनाई देता था, उन्हे कान की मशीन भी नि:शुल्क प्रदान की गई। डॉ. मनोज बंसल ने बताया कि नारायण सेवा संस्थान समय-समय पर दिन दुखियों की सहायता करती रहती है और दिव्याँगों के लिए व्हीलचेयर, ट्राइसिकल, बैसाखी और कान की मशीनों की सहायता प्रदान करती है। इस अवसर पर सेवा प्रचारक सोनू बंसल, जीतेन्द्र बंसल, अरमान मलिक, हितेश दवे व सोमनाथ मोजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *