बलरामपुर/मृतक आश्रित सेवा नियमावली 1974 व उत्तर प्रदेश लेखपाल नियमावली के तहत मृतक राजस्व कर्मचारियों के परिवारजनों के हित में डीएम पवन अग्रवाल एवं विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल , विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा ने 03 राजस्व कर्मचारियों के आश्रितों को बिना किसी भागदौड़ के ससमय लेखपाल पद पर नियुक्ति पत्र सौंपा । इस दौरान डीएम ने कहा की सभी नवनियुक्त लेखपाल पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपने दायित्व एवं कर्तव्यों का पालन करेंगे।बीते दिनों राजस्व कार्यों की समीक्षा के दौरान डीएम द्वारा तहसील स्तर पर लाबित मृतक आश्रित कोटे की लेखपाल नियुक्ति बिना किसी विलंब के किए जाने का निर्देश दिया थाजिससे की मृतक कर्मचारियों के परिवारजनों का दुख कम किया जा सके। डीएम ने निर्देश पर 15 दिन के भीतर सभी मृतक आश्रित राजस्व कर्मचारियों के आश्रित दीपांशी श्रीवास्तव तहसील बलरामपुर , आशीष कुमार वर्मा तहसील उतरौला , आशीष कुमार आर्य तहसील उतरौला को लेखपाल पद मृतक आश्रित कोटे में नियुक्ति पत्र मिला।