भारतीय किसान यूनियन तहसील इकाई बीकापुर द्वारा तहसील परिसर बीकापुर में चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने की समस्याओं का समाधान तहसील प्रशासन द्वारा न किए जाने के कारण नाराज भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता/ पदाधिकारी द्वारा आगामी 12 अगस्त को तहसील परिसर बीकापुर में किसान महापंचायत करने का ऐलान किया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, जिला अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज कर समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की गई है और समस्या समाधान न होने पर आगामी 12 अगस्त को तहसील परिसर बीकापुर में किसान महापंचायत करने की चेतावनी दी गई है। इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन का एक प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में जिला अधिकारी के प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मिश्र से मिलकर ज्ञापन सौपा और समस्याओं पर बिंदुवार चर्चा किया साथ ही साथ संयुक्त किसान मोर्चा व भारतीय किसान यूनियन के आवाहन पर 9 अगस्त को जिला मुख्यालय पर ट्रैक्टर मार्च की भी जानकारी दी गई। प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा, तहसील अध्यक्ष संतोष वर्मा, तहसील महासचिव भूपेंद्र कुमार दुबे, अनिल कुमार, जितेंद्र कुमार शामिल रहे। वहीं दूसरी तरफ बीकापुर तहसील परिसर में 17वे दिन अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा।