काकोरी ट्रेन एक्शन दिवस पर बच्चों ने झांकी का किया जीवंत मंचन 

Share

उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवास में शहीद क्रांतिकारियों की याद में किया गया 100 पौधे रोपित
भदोही। उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवास ज्ञानपुर शुक्रवार को काकोरी ट्रेन एक्शन दिवस के शताब्दी समारोह के अवसर पर शहीद क्रांतिकारी को नमन किया गया। उनकी याद में 100 पौधे भी रोपित किए गए। इसके उपरांत बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई।इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों को काकोरी एक्शन दिवस के बारे में बताया गया। शहीद क्रांतिकारियों के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। शहीद क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल, शहीद क्रांतिकारी रोशन सिंह, शहीद क्रांतिकारी अशफ़ाकउल्ला खां, शहीद क्रांतिकारी राजेंद्र लाहड़ी के जीवन पर  जीवंत झांकी का मंचन बच्चों के द्वारा किया गया। वहीं झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस तथा अमर शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के जीवन पर आधारित झांकी का भी जीवंत मंचन बच्चों द्वारा किया गया। बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई एवं उनमें पुरस्कार का वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित समस्त अध्यापक, अध्यापिकाओं व बच्चे मौजूद रहें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *