गौरव का बोध कराती है हिन्दी: दानिश हसनैन

Share

गोंडा। हिन्दी भाषा सिर्फ अभिव्यक्ति का एक माध्यम ही नहीं है बल्कि हिन्दी हमें गौरव का बोध कराती है। हिन्दी भाषा का अपना एक लंबा इतिहास है और इसे बोलने व सुनने पर हमें गर्व की अनुभूति होती है।
 उक्त बातें हिन्दी पखवाड़ा के अन्तर्गत अधिवक्ता परिषद द्वारा बार एसोसिएशन सभागार में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दानिश हसनैन ने कही। अधिवक्ता परिषद के जिला अध्यक्ष धन लाल तिवारी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह् भेंट कर स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिपाठी ने इस आयोजन के लिए अधिवक्ता परिषद को बधाई दी। संगोष्ठी में सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संगमलाल द्विवेदी, बार एसोसिएशन के महामंत्री चंद्रमणि तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमान सिंह, केके श्रीवास्तव, घनश्याम पांडे व रविचन्द्र त्रिपाठी ने भी अपने विचार रखे। हिन्दी भाषा के विकास में सराहनीय योगदान के लिए राजेश ओझा, चंद्रप्रकाश तिवारी, बृजलाल तिवारी व रविचन्द्र त्रिपाठी को हिन्दी रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। अध्यक्षता अधिवक्ता परिषद के जिला अध्यक्ष धन लाल तिवारी व संचालन महामंत्री जय प्रकाश सिंह ने किया। इस अवसर पर डीजीसी राजस्व सुशील तिवारी, मंडलीय शासकीय अधिवक्ता वेद प्रकाश तिवारी, डिप्टी डिफेंस काउंसिल अनिमेष चतुर्वेदी, नरेंद्र सिंह राना, केके सिंह, अलका श्रीवास्तव, बृजेन्द्र सिंह, विनय मिश्रा व रामबाबू तिवारी सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *