भदोही। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड पर मुल्ला तालाब पर स्थित जीवन प्रतिमा क्लिनिक के दूसरे तल पर बने एक कमरे में 18 वर्षीय युवती का शनिवार की सुबह संदिग्धावस्था में फंदे से लटकता शव मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र के डुडवा कुकरौठी गांव निवासी उदयशंकर सरोज मुंबई में रहकर काम करता है। जबकि उनकी पत्नी सुमित्रा देवी अपनी तीन पुत्रियों के साथ नगर के स्टेशन रोड मुल्ला तालाब पर स्थित जीवन प्रतिमा क्लिनिक के दूसरे तल पर रहती है। जो उसी क्लिनिक में काम भी करती हैं। सुबह के समय क्लिनिक के अंदर से रोने की आवाज आ रही थी। ऐसे में उधर से गुजर रहे लोग जब अंदर जाकर देखें तो उन्हें माजरा समझ में आया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। कमरे में युवती का शव फंदे से लटक रहा था। जबकि उसका पैर जमीन से छू रहा था। हालांकि देखने के बाद मामला संदिग्ध लग रहा था। वैसे घटना की जानकारी होते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। कोतवाली से चंद कदम दूर होने के कारण प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार त्रिपाठी मय हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने में जुटी रही। इसी बीच क्षेत्राधिकारी अजय कुमार चौहान भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि युवती ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या कर दी गई। अगर उसने खुदकुशी की है तो किन कारणों से की। यह पुलिस की जांच में स्पष्ट हो जाएगा। वैसे हादसे के बाद मृतका की मां सुमित्रा देवी व उनकी दोनों छोटी बहनें राधिका व सर्माधि का तो रो-रोकर बुरा हाल रहा। पुलिस द्वारा घटना की सूचना मुंबई में रह रहे मृतका के पिता को दे दी गई है।