गाज़ीपुर । वाराणसी भटनी रेल मार्ग पर सादात व जखनियां रेलवे स्टेशन के बीच गत बुधवार की रात रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिले युवक के शव के मामले ने नया मोड़ ले लिया। उस शव की पहचान सत्यम सिंह पुत्र पिंटू उर्फ लाठी सिंह निवासी टड़वा भवानी थाना तरवां जनपद आजमगढ़ के रूप में की गयी थी। इस मामले में मृतक के पिता भूपेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को सादात थाने में बहरियाबाद के एक व्यवसाई के चार पुत्रों सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी। उन्होंने कहा कि उनका पुत्र बहरियाबाद के दानिश अंसारी पुत्र कुद्दुस बिहारी के सर्विस सेंटर पर रहकर नौकरी करता था। उसका शव मिलने के बाद एक वायरल वीडियो में कुछ लोग एक स्कूल के कमरे में बंद कर लाठी डंडे से उसकी पिटाई करते देखे गए। इसके आधार पर उन्होंने बहरियाबाद के व्यवसाई स्व. रामलोचन गुप्ता के पुत्र सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी। इस मामले में सैदपुर के क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि सादात पुलिस ने पवन गुप्ता पुत्र लोचन गुप्ता ,सुजीत गुप्ता पुत्र पन्नालाल गुप्ता, आशीष गुप्ता पुत्र मंगली गुप्ता तथा अविनाश राजभर पुत्र राम किशुन राजभर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की सुरागरसी में लगी हुई है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने बताया कि पुलिस हत्याकांड का खुलासा करने में जूटी है और उम्मीद है कि शीघ्र ही हत्या के राज से पर्दा उठ जायेगा।