भदोही। नगर पंचायत कार्यालय घोसिया में मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ केंद्र औराई एवं यूनानी आयुर्वेदिक हॉस्पिटल घोसिया चिकित्सकों की टीम द्वारा सफाईकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई एवं यूनानी आर्युवेदिक हॉस्पिटल घोसिया के चिकित्सक डॉ.अमित कुमार वर्मा ने नगर पंचायत के सभी सफाईकर्मियों का बारी-बारी से स्वास्थ्य परीक्षण किया और उनको उचित परामर्श दिए गए। हालांकि अधिकांश सफाईकर्मियों का स्वास्थ्य ठीक पाया गया। लेकिन जिन सफाईकर्मियों में स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी थी उनमें मुफ्त में दवाओं का भी वितरण किया गया। सफाई मित्र सुरक्षा शिविर में चीफ फार्मासिस्ट सुरेंद्र कुमार उपाध्याय, संत कुमार उपाध्याय, फार्मासिस्ट अखिलेश कुमार यादव, वार्ड बॉय आदि ने सहयोग किया। वहीं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी डॉ.अनुपम सिंह ने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक शासन के निर्देश पर स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत नगर पंचायत के सभी सफाईकर्मियों द्वारा लगातार ड्यूटी कर नगर को साफ-स्वच्छ बनाए जाने के लिए काम किया जा रहा। उनमें स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या तो नहीं है। इसी लिए इस शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर सदन कुमार कन्नौजिया, निखिल तिवारी आदि भी प्रमुख रूप से मौजूद रहें।