उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में स्वच्छता की अलख जगाने वाले सी०एल०टी०एस०चैम्पियन  स्वच्छाग्रही नें चलाया जागरूकता अभियान

Share

जखनियाँ-गाजीपुर, गाजीपुर जनपद के जखनियाँ ब्लॉक अंतर्गत उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में स्वच्छता की अलख जगाने वाले सी०एल०टी०एस०चैम्पियन  स्वच्छाग्रही ओपेन्दर कुमार नें स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम के तहत जखनियाँ ब्लॉक के हरदासपुर खुर्द कोल्ड स्टोर मार्केट, जलालाबाद, दुल्लहपुर, जखनियाँ, सहित अन्य स्थानों पर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किये और लगातार स्वच्छ भारत,सुन्दर भारत के लिए अपना योगदान देते रहने के लिए लोगों को जागरूक भी करते रहते हैं इस अवसर पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया तथा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई इस सगोष्ठी में स्मार्टपुर सेन्टर के संचालक प्रमोद वर्मा व स्मार्टपुर सेन्टर के छात्र-छात्राओं को भी शामिल किया गया जिनके द्वारा जलालाबाद में लगभग एक किलोमीटर तक कूड़ो को एकत्रित कर कूड़ेदान में डाला गया ।जिस कार्यक्रम में शामिल सभी छात्रों को जागरूक करते हुवे स्वच्छाग्रही ओपेन्दर कुमार नें कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में व्यक्तिगत रूप से जिमेदारी पूर्वक साफ सफाई के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों की भी सफाई हो इस बात को ध्यान में रखते हुवे अपना योगदान देते रहना चाहिए जिस बात का विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि जहां साफ सफाई व स्वच्छता होगी वहाँ का वातावरण भी स्वच्छ होगा तथा वहां के लोग भी बीमार नहीं होगे क्योंकि प्रदूषण की वजह से ही नई-नई बीमारियां होने लगी हैं जिसका मूल कारण सफाई का न होना भी हो सकता है वहीं सभी छात्रों को यह संकल्प भी दिलाया गया कि सभी लोग अपने घर,विद्यालय, कोचिंग सेन्टर आदि के आस-पास साफ-सफाई रखने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे जिस अभियान में स्मार्टपुर सेन्टर के छात्र पंचरत्न राजभर,विशाल पासवान ,सौरभ प्रजापति,रितेश यादव , कर्मवीर छात्राएं,सौम्या अंशु सलोनी दुकानदार बन्धु लालमैन यादव, जखनियाँ से धर्मेन्द्र,राहुल रावते,प्रिंस कुमार आजाद(कासु)गोरखनाथ,आदि लोग शामिल हुवे ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *