जसराना। सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति के निर्देशन में चल रहे रामलीला मंचन के दौरान शनिवार को दिव्यता एवं भव्यता के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बरात निकली। भगवान राम के साथ उनके तीनों भाईयों की नयनाभिराम छवि को निहारने के लिए जनमानस उमड पडा। नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा एवं जलपान करा स्वागत एवं सम्मान किया गया।
कस्बा में निकाली गई रामबरात का शुभारंभ लकी ट्रस्ट अतुर्रा के संस्थापक देवेंद्र लोधी ने फीता काटकर एवं आरती उतार कर किया। इस दौरान कहा राम का चरित्र प्रेरणादायक है। तहसील के पास मौजूद रामलीला मैदान से शुरु हुई राम बरात मौहल्ला अरेलपुरा, मां कामाख्या धाम, मोहल्ला गाडीवान, मुख्य चौराहा, मोहल्ला वनियात, मोहल्ला कूंचा, सब्जी मंडी, पचवा चौराहा, विष्णुपुरी, मोहल्ला शीशपुरी, पोतपुरी, मझौआ, टीकतपुरा, घिरोर रोड, फरिहा रोड़ होते हुए अनोखेलाल की धर्मशाला में बनाई गई जनकपुरी में जाकर संपन्न हुई। राजा जनक एवं जनकपुरी के लोगों ने प्रभु राम एवं बरात का आदर एवं सत्कार किया। बरात में शिव पार्वती नृत्य के साथ में राधा कृष्ण का नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। दो दर्जन झांकियों के साथ निकली मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एवं उनके भाईयों की छवि को निहारने के लिए जनमानस उमड पडा। वहीं भक्ति धुनों पर युवाओं ने जमकर नृत्य किया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। नगर पंचायत द्वारा नगर में सफाई करा चूने का छिडकाव कराया। रामबरात के दौरान रामलीला कमेटी के संरक्षक ओमप्रकाश गुप्ता के साथ आयोजन समिति के सदस्य धीरेंद्र सिंह यादव, अशोक गुप्ता, प्रमोद शिवहरे, अमलेंद्र लोधी, नीलेश गुप्ता, रिंकू गुप्ता, सुंदर सिंह अन्य गणमान्य नागरिक एवं जनमानस मौजूद रहा।