फिरोजाबाद महात्मा गांधी बालिका विद्यालय पी जी कॉलेज फिरोजाबाद में प्राचार्या डा अंजु शर्मा के निर्देशन में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रिया सिंह और डा निशा के मार्गदर्शन में किया गया। प्राचार्या डॉ अंजु शर्मा ने छात्राओं को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक रहने हेतु मार्गदर्शन दिया। डा प्रिया सिंह और डा निशा ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा संबंधित शपथ दिलाते हुए परिवहन संबंधित नियमों से संक्षिप्त रूप से अवगत कराया । स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक शपथ समारोह में प्रतिभाग किया। इसके बाद छात्राओं ने महाविद्यालय से नगर निगम फिरोजाबाद तक सड़क सुरक्षा रैली निकालते हुए लोगों को जागरूक किया। दुर्घटना से रखना है दूरी , हेलमेट पहनना है जरूरी, नशे में गाड़ी नहीं चलाना है सच्चे नागरिक का धर्म निभाना है, और यातायात नियमों का रखें ध्यान सुरक्षित रहे हमारी जान आदि स्लोगन बोलते हुए रैली में जोशपूर्ण प्रतिभाग किया। रैली में जंतु विज्ञान की डा रफत ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम अधिकारी डा निशा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया। स्वयंसेविका तमन्ना वर्षा, भूमिका, सौम्या, हिना, शाइबा आदि ने प्रतिभाग किया । लगभग 50 से अधिक छात्राओं ने प्रतिभाग किया।