मूक बधिर छात्रा बनी मुख्य विकास अधिकारी,विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी लेते हुए दिए आवश्यक निर्देश।

Share

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 3 अक्टूबर से संचालित मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज 5 के तहत आज अमरवाड़ी विद्यालय ताजोपुर के कक्षा 10 की मूक बधिर छात्रा ज्योति यादव ने मुख्य विकास अधिकारी के रूप में कार्य किया। कार्यालय में उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी, डीसी मनरेगा,जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी द्वारा उनके विभागो में संचालित योजनाओं की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश भी दिए। इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी के रूप में ज्योति यादव ने विकास भवन स्थित समस्त कार्यालयो का निरीक्षण किया। इस दौरान डी डी ओ कार्यालय में दो कर्मचारी अनुपस्थित पाए जाने पर उनका एक दिन का वेतन बाधित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय में साफ सफाई एवं अभिलेखों का रखरखाव ठीक ढंग से भी करने को कहा। जनसुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता तेतरी देवी पत्नी राजनाथ ग्राम गढ़वा विकासखंड रतनपुरा द्वारा आवास की समस्या की शिकायत की गई। इसके संदर्भ में नामित मुख्य विकास अधिकारी ने परियोजना निदेशक को तत्काल इस पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।इसके उपरांत नामित मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज 5 के तहत दिलाया जाने वाले शपथ को भी विकास भवन स्थित सभागार में उपस्थित लोगों को दिलाई गई। इस दौरान जनपद के मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर भी नामित मुख्य विकास अधिकारी का सहयोग करते रहे। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान सांकेतिक टीचर द्वारा भी विशेष सहयोग दिया गया एवं अधिकारियों, कर्मचारियों तथा शिकायतकर्ताओं की सुनवाई के दौरान संवाद के माध्यम से समस्याओं को बताने तथा नामित मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिए गए सांकेतिक निर्देशों से लोगों को अवगत भी कराया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *