भदोही। मिशन शक्ति फेज-5 के क्रम में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर डीजे मौर्य बालिका इंटर कॉलेज देवनाथपुर कार्यक्रम आयोजित किया गया। डीएम विशाल सिंह व सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी ने 51 बालिकाओं का कन्या पूजन, 11 बालिकाओं का जन्मोत्सव एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के क्रम में बैनर पर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ कर महिला सशक्तिकरण के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
इस दौरान 51 कन्याओं को तिलक पूजन करते हुए टिफिन बॉक्स, टोपी, टी शर्ट, चुनरी, फल, मिठाई, पेन, भोजन प्रसाद भेंट किया गया। 11 बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाते हुए उन्हें बेबी किट व पोषण पोटली भेट किया गया। डीएम ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का उद्देश्य समाज में बेटियों के महत्व और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों के सामने आने वाली चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करना और उनके अधिकारों की रक्षा के प्रति समाज को जागरूक करना है। इस दिन के माध्यम से यह संदेश है कि लड़कियों को भी समान अवसर और अधिकार मिलने चाहिए। ताकि वे अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर सकें। सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी ने बताया का अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस एक महत्वपूर्ण पहलू यह भी है कि यह लड़कियों की शक्ति, क्षमता और उनके योगदान को पहचानने का अवसर प्रदान करता है। इसके माध्यम से समाज में यह संदेश फैलाया जाता है कि लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं हैं, और उन्हें समान अवसर दिए जाने चाहिए। डीएम व सीडीओ ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली बालिकाओं, महिलाओं को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सीएमओ डॉ संतोष चक, जिला विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश, जिला प्रोबेशन अधिकारी शत्रुघ्न कनौजिया, जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार मिश्र, महिला कल्याण विभाग के समस्त स्टाफ तथा डीजे मौर्य बालिका इंटर कालेज के समस्त बालिका एवं प्रधानाघ्यापक उपस्थित रहें।