समाजवादी युवजन सभा की बैठक में संगठन की मजबूती पर दिया  गया जोर 

Share

ललितपुर। समाजवादी युवजन सभा की मासिक बैठक सोमवार को जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरशद मंसूरी ने की।‌ वहीं मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी मुकेश यादव एवं सपा जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह यादव मौजूद रहे।
बैठक को कार्यकताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अरशद मंसूरी ने ब्लाक व बूथवार सक्रियता पर जोर देने की बात कही। उन्होंने कहा कि  सपा के नीति, कार्यक्रमों को जनता तक ले जाएं और उनकी समस्याओं का प्रभावी निराकरण कराने की पहल करें। समाजवादी पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वे निरन्तर जनता के बीच बने रहें और उनकी समस्याओं के निराकरण का प्रयास करें। कहा भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल है। युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहा है। सरकार हर मोर्चे पर फेल है। पार्टी कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ निरन्तर संघर्ष को जारी रखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मार्गदर्शन में पार्टी की मजबूती प्रदान करने में जुट जाएं। वहीं जिला प्रभारी मुकेश यादव ने कहा कि हम सभी संकल्प लें कि 2027 में भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। कार्यकर्ता अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारियां में जी जान से जुट जाएं। इस दौरान जिला महासचिव पुष्पेन्द्र यादव, जिला उपाध्यक्ष शादाव खान, ज़लील मंसूरी, सिकंदर मंसूरी, भरत यादव, जय सिंह यादव, जिला कोषाध्यक्ष आरिफ मंसूरी, जिला सचिव यशवन्त यादव, खुशीराम कुशवाहा, अरविंद यादव, अरवाज खान, बाॅबी यादव, कल्लू परिहार, गौरव, यशपाल यादव, नीरज, गौरव सेन, अभिषेक चंदेल, राजीव यादव दौलता, जिला सचिव अमन मंसूरी, हरीशंकर, सहरोज खान आदि मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *