कांधला कस्बे के रेलवे रोड स्थित श्री चंदन लाल नेशनल इंटर कोलिज के प्रधानाचार्य ने कोलिज के गेट के सामने फल और सब्जी वालों की दुकानों को हटवाने के लिए थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
कस्बे के रेलवे रोड पर श्री चंदन लाल नेशनल इंटर कॉलेज स्थित है। कस्बा सहित आसपास के गांव से हजारों छात्र शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं।सोमवार को कोलिज प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि कोलिज के गेट के सामने कई सब्जी बेचने वाले और फल बेचने वाले ठेला लगाकर अतिक्रमण किया हुआ है,जिसके कारण आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोलिज प्रधानाचार्य ने स्थानीय थाने पर तहरीर देते हुए कोलिज के गेट के रास्ते को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग की है। पुलिस ने प्रधानाचार्य को कार्यवाई का आश्वाशन दिया है।