जखनियां गाजीपुर। स्थानीय कस्बा के शिव मंदिर पर पूर्णिमा के अवसर पर विशाल मेला का आयोजन में भगवान प्रभु श्री राम ,लक्ष्मण , माता सीता की झांकी रथ पर सजाकर कस्बा के नई सड़क ,रेलवे स्टेशन चौराहा , तहसील मुख्यालय ,पोस्ट ऑफिस रोड तक रथ का भ्रमण के दौरान शिव मंदिर पर प्रभु श्री राम व रावण के बीच जमकर युद्ध चला, जिसमें रावण मारा गया। दर्शकों ने जय श्री राम के नारे लगाये ।इस दौरान पूरा मेला परिसर भक्ति मय हो गया। लोगों ने शिवालय में भगवान शिव दर्शन के उपरांत झांकी में बनाए गए प्रभु श्री राम ,लक्ष्मण, माता सीता का दर्शन पूजन किया। मेला में दूर दराज से आए खिलौने ,मिठाई ,फल की दुकानें सजाई गई थी। मेला में दुल्लहपुर ,नायकडीह ,सादात ,पिपरीडीह ,शादियाबाद तक की काफी भीड़ देर रात तक जमी रही ।मेला में बड़े बहनों के आने-जाने के लिए रोक दिया गया था ।भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल को काफी मश्कत्त करनी पड़ी । मेला में आयोजित किए गए कार्यक्रमों को ग्राम प्रधान नंदू गुप्ता व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक गुप्ता लोगों को शांति बनाए जाने की अपील करते रहे ।शांति व्यवस्था के लिए महिला व पुरुष पुलिसकर्मी चक्रमण करते रहे। ताकि मेला में कोई अप्रिय घटना ना हो सके ।