बीईओ बिरधा को समस्याओं के निराकरण हेतु सौंपा ज्ञापन

Share

ललितपुर-उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (सम्बद्ध-अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली)
ब्लॉक इकाई बिरधा के अध्यक्ष विनय ताम्रकार के नेतृत्व में नगर संसाधन केंद्र पहुंचकर शिक्षक,शिक्षकाओं की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु बीईओ  बिरधा गौरव शुक्ला को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन सौंपते हुए ब्लॉक अध्यक्ष विनय ताम्रकार ने कहा कि शिक्षकों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड रहा है।शिक्षकों एवं विद्यालय संबंधी समस्याओं का निराकरण शीघ्र किया जाए। इस दौरान ब्लॉक मंत्री गौरीशंकर सेन,जिला संगठन मंत्री विनय रजक,जिलामंत्री हरिशचंद्र नामदेव,शैलेश सोनी,जिला उपाध्यक्ष,प्रशान्त राजपूत (जिला उपाध्यक्ष)हरिनारायण चौबे(जिला मन्त्री)ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव साहू,ब्लॉक कोषाध्यक्ष स्वदेशभूषण,उप सभापति वेतन भोगी ऋण समिति अवधेश कुशवाहा,आरती,शिवानी ,सरिता प्रजापति,नीलम गुप्ता,हिमांशु पटेल,
राजेश झां,हरिशंकर चौरसिया,योगेन्द्र यादव,कल्यान पटेल,दीपेन्द्र पुरोहित,
जाहर राजपूत,दामोदर साहू,रामभरत निरंजन,अनिल विश्वकर्मा,मु०असलम,
अभिषेक खरे,महावीरशरण,प्रमोद साहू,
अवनीश नामदेव,सचिन जैन,विजय कुमार,किशोर सिंह,धर्मपाल निरंजन,
,अमितपाल सिंह,प्रशान्त,राहुल,विजय पुरोहित,केशव कुशवाहा,अशोक कुमार,
,बालचंद्र मौजूद रहे।
● इन समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन –
● विद्यालयों को MDM की कन्वर्जन राशि एवं खाद्यान्न बच्चों की संख्या के सापेक्ष समय से भेजी जाये।
●विद्यालयों को मध्याह्न भोजन की मद की सम्पूर्ण जानकारी दी जाए।
● शिक्षकों के चयन वेतनमान की पत्रावलियाँ बीएसए कार्यालय शीघ्र भेजी जाएं।
● शासन द्वारा शिक्षकों को मिलने वाले विभिन्न अवकाशों को निर्धारित समय सीमा में निस्तारित किया जाये।
● एकल विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका के
सीसीएल प्रार्थनापत्र को सकारात्मक टिप्पणी के साथ फरवर्ड किया जाये।
● विद्यालय को विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली कम्पोजिट ग्रांट के व्यय में कोई त्रुटि है तो त्रुटि सुधार हेतु विद्यालय को समय दिया जाए।
● चिकित्सीय अवकाश की स्वीकृति
व्यवस्था में सुधार किया जाए।
● विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान शिक्षक,शिक्षिकाओं के अनुपस्थित होने पर स्पष्टीकरण लिया जाऐ।
● विभागीय कार्य से बीआरसी कार्यालय पर जाने वाले अध्यापकों के साथ कार्यालय स्टाफ द्वारा सम्मानजनक व्यवहार किया जाए

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *