बड़हलगंज, गोरखपुर। कोतवाली क्षेत्र के ओझवली गांव में बीते दिनों हुई संदेहास्पद मौत के बाद उसके परिजनों से मिलने सपा के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक चिल्लूपार विनय शंकर तिवारी पहुंचे। घर पहुंच उन्होंने मृतक के परिजनों से मिल उन्हें ढाढस बंधाया तथा निखिल की मौत की जांच कराने का आश्वासन दिया।
बताते चलें कि बीते बारह अक्टूबर की रात ओझौली निवासी गिरिजेश गौड़ का 18 वर्षीय पुत्र निखिल गौड़ का नीम के पेड़ से लटकता शव मिलने पर गांव मे हड़कंप मच गया। पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मां मीरा देवी ने कुछ व्यक्तियों पर हत्या का संदेह जताते हुए तहरीर दी थी। कोतवाल चंद्रभान सिंह ने कहा कि तहरीर मिली है। पीएम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी। सूचना पाकर पूर्व विधायक मृतक के घर पहुंचे। मृतक के परिजनों ने निखिल की हत्या की आशंका जाहिर की। विनय शंकर तिवारी ने जांच करा आवश्यक कार्रवाई करना का आश्वासन दिया। साथ ही यथासंभव आर्थिक सहयोग भी किया। पूर्व विधायक के साथ
परमानन्द दुबे, अजय दुबे, चिल्लूपार विधानसभा अध्यक्ष अमरजीत यादव, पूर्व प्रधान अरुण ओझा, प्रेम ओझा, टुनटुन ओझा, लल्लन तिवारी, अमीर यादव आदि सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।