गाजीपुर – मरदह क्षेत्र के पृथ्वीपुर विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत बुधवार को एसडीओ चंद्रमोहन प्रसाद और जेई इस्तियाक अली के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान कहोतरी, छोटका बलुआ, और फतेहपुर गांवों में विद्युत चोरी, बकाया बिजली बिल और कनेक्शन की जांच की गई। इस दौरान चोरी से बिजली प्रयोग करने वालेर लोगों में भागम भाग की स्थिति देखी गई। इस संबंध में एसडीओ चंद्रमोहन प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों को बिजली बिलों के भुगतान और अवैध कनेक्शनों के खतरों के बारे में जागरूक किया गया। अभियान का उद्देश्य बिजली चोरी पर रोक लगाना और बकाया बिलों की वसूली सुनिश्चित करना था। ग्रामीणों ने छापेमारी के दौरान अधिकारियों से कई सवाल किए, जबकि कुछ ने इसे सुधारात्मक कदम के रूप में देखा। बिजली विभाग ने चेतावनी दी है कि अवैध कनेक्शनों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिनके भी कनेक्शन नहीं हैं अति शीघ्र कनेक्शन करा लें अन्यथा पकड़े जाने पर बिजली चोरी संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जुर्माना भी वसूला जाएगा। इस मौके पर अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।