मरदह के जागोपुर गांव में गरजा बुलडोजर,पानी टंकी की जमीन हुई कब्जा मुक्त

Share

मरदह गाजीपुर।जल निगम पानी की टंकी बनाने के लिए सुरक्षित सरकारी भूमि से राजस्व टीम ने पुलिस के सहयोग से हटवाया अतिक्रमण।इस दौरान मौके पर जुटे रहे सैकड़ों लोग मची रही भारी गहमागहमी,अनेक कब्जाधारियों में मची रही अफरातफरी।मालूम हो कि कासिमाबाद तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मरदह के जागोपुर मौजा में ग्राम समाज की भूमि पर ग्रामीणों ने वर्षों से कब्जा जमा रखा था।जहां पर जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की टंकी का निर्माण होना है।जिसके लिए आवंटित जमीन 120 एयर में से 40 एयर पर गांव के लोगों ने कब्जा जमा रखा था।जहां पर निर्माण कार्य करने पर बांधा उत्पन्न हो रही थी।जल निगम विभाग ने इसके लिए उप जिलाधिकारी कासीमाबाद को अवगत कराते हुए अतिक्रमण मुक्त करने की बात कहीं।जिसके बाद उप जिलाधिकारी ने राजस्व टीम गठित करते हुए भौतिक सत्यापन कराया जिसमें 40 एयर जमीन पर ग्रामीणों का कब्जा पाया गया।जिसके बाद मंगलवार को गठित टीम ने जेसीबी मशीन लेकर मौके पर धमक पड़ी और बुल्डोजर की मदद से जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए खाली कराकर पानी टंकी निर्माण विभाग को सुपुर्द किया।इस दौरान मौके पर जुटे रहे सैकड़ों लोग मची रही भारी गहमागहमी,अनेक कब्जाधारियों में मची रही अफरातफरी।इस मौके पर नायब तहसीलदार अनुराग यादव,कानूनगो शेषमणी गोड़,क्षेत्रीय लेखपाल वरूण कुशवाहा,लेखपाल उपेन्द्र राम,श्यामसुंदर, रमेश कुमार,शोभनाथ यादव,थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह,उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहीं।इस संबंध में उप जिलाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि पानी टंकी निर्माण के लिए सुरक्षित की गई जमीन को कब्जा मुक्त कराते हुए संबंधित कार्यदाई संस्था को सुपुर्द किया गया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *