भदोही। औराई थाना क्षेत्र के दलपतपुर गांव के पास रविवार को घर वालों के किसी बात से नाराज होकर एक 16 वर्षीय किशोर ट्रेन के सामने आकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नगर पंचायत खमरिया के वार्ड संख्या 15 लोहिया नगर के निवासी प्रमोद यादव का पुत्र अखिलेश यादव जो कक्षा 11 का छात्र था। घर वालों के किसी बात से नाराज होकर सुबह के समय अहिमनपुर रेलवे स्टेशन के आगे दलपतपुर गांव में पहुंचकर रेलवे ट्रैक के पास
खड़ा हो गया। थोड़ी देर बाद आनंद विहार से चलकर बलिया को जाने वाली 22428 डाउन भृगु एक्सप्रेस ट्रेन को आती देख किशोर उसके सामने आकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना आस-पास के लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही खम्हरियां चौकी प्रभारी भरत भूषण सिंह हेड कांस्टेबल जितेंद्र भारती, संतोष यादव, पंकज झा, कांस्टेबल अंकित कुशवाहा व धर्मेंद्र कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे। जहां पर किशोर की शिनाख्त करने के बाद पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। घटना की सूचना मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया। परिजन भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए थे। अखिलेश का शव देख सभी का रो-रोकर बुरा हाल रहा। पुलिस ने मौके पर से मृतक किशोर का मोबाइल बरामद किया जो टूट गया था। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अपने दो बहनों में एकलौता था। घटना के बाद मृतक के घर पर भारी भीड़ जमा रहीं।