बलिया/ रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत रेवती- दल छपरा मार्ग पर सोमवार की शाम ट्रक की चपेट में आने से एक अधेड़ महिला की मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेवती थाना क्षेत्र के दल छपरा गांव निवासी राजकुमारी देवी (48 वर्ष) पत्नी मनन ठाकुर, पैदल अपने गांव की ओर जा रही थीं इसी दौरान, दल छपरा गांव की तरफ आ रहे ट्रक की चपेट में आ गईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया इस घटना में ट्रक चालक हीरालाल वर्मा (50) भी गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना मिलने पर रेवती पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत सीएचसी रेवती भेजा गया चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जहां राजकुमारी देवी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया वहीं ट्रक चालक हीरालाल का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है