ललितपुर। जनपद में आज मंगलवार को लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रुप में धूमधाम से मनाया गया। प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ मनाया जाता है, इस वर्ष 31 अक्टूबर को दीपावली का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण शासन द्वारा आज 29 अक्टूबर मंगलवार को लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाये जाने का निर्णय लिया गया, जिसके क्रम में आज मंगलवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में एवं विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों के साथ सरदार बल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किये, तत्पश्चात सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने की शपथ दिलायी गई, जिलाधिकारी के आह्वान पर सभी ने शपथ को दोहराया कि ‘‘मैं, सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करुंगा और अपने देश वासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करुंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ, जिसे सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा सम्भव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आन्तरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ’’
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लौहपुरुष के व्यक्तित्व से हमें राष्ट्र की एकता और अखण्डता का संकल्प लेना चाहिए। उन्होने कहा कि स्वतंत्र भारत में अखण्डता स्थापित करने में सरदार बल्लभ भाई पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका है, उन्होने ही सम्पूर्ण भारत को एक सूत्र में पिरोकर अखण्ड राष्ट्र का निर्माण किया। आप सभी अपने बच्चों एवं अपने परिवार को लौहपुरुष के जीवन चरित्र, उनके आदर्शों तथा आज की शपथ के बारे में अवश्य बतायें।
इस अवसर पर डीएफओ गौतम सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अंकुर श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय, ईओ दिनेश कुमार विश्वकर्मा, सीवीओ डॉ0 देवेन्द्र पाल सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सौरभ वर्णवाल सहित अन्य अधिकारी एवं कलैक्ट्रेट के अधिकारी/कर्मचारी, नाजिर सदर एवं सूचना विभाग से सुमित कुमार, मनोहर कुशवाहा, दीपक भार्गव आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में प्रातः पुलिस लाइन से पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में ‘‘रन फॉर यूनिटी’’ दौड़ का आयोजन किया गया, रन फॉर यूनिटी का शुभारंभ पुलिस लाइन ललितपुर से पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी लाइन अन्य पुलिस अधि0/कर्म0गण द्वारा पुलिस लाइन से दौड़ प्रारंभ कर कचहरी चौराहा से तुवन मंदिर चौराहा होते हुए घंटाघर से वापस तुवन चौराहा से कलेक्ट्रेट रोड कचहरी चौराहा से वापस पुलिस लाइन तक दौड़ रन फॉर यूनिटी की गयी। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय,क्षेत्राधिकारी महरौनी अजय कुमार,मुख्य अग्निशमन अधिकारी मतलूब हुसैन, क्षेत्राधिकारी भगवानदास उमराव, सीओ प्रशिक्षु सुनील भारद्वाज, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, प्रतिसार निरीक्षक आदि पुलिस अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ललितपुर द्वारा पुलिस लाइन ललितपुर में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई।