भदोही। डॉ.श्याम प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना, मिशन शक्ति, नवाचार परिषद और आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता पंजीकरण और राष्ट्रीय एकता दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन धूम-धाम से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम भान सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पूर्व प्राचार्य प्रो.शाहिद परवेज ने उनको बुकें देकर स्वागत किया।
प्राचार्य के नेतृत्व में पूरे महाविद्यालय परिवार ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्राचार्य ने सरदार पटेल के आधुनिक भारत के निर्माण में अविस्मरणीय योगदान को रेखांकित किया और बताया कि राष्ट्र की एकता और अखंडता को सुनिश्चित करने के लिए देश के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल ने चातुर्य का परिचय दिया था। उन्होंने सभी विद्यार्थियों जो एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर रहे हैं या कर चुके हैं। उन्हें मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए प्रेरित किया।
इसके साथ ही छात्रों द्वारा निकाली गई एकता रैली और दौड़ को प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। एसडीएम ने बताया कि मतदाता पहचान पत्र के लिए फॉर्म 6 ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम उपलब्ध है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन सूचनाओं भरकर मतदाता पहचान पत्र बनवाया जा सकता है। मतदाता पहचान पत्र में सुधार फार्म 8 भरकर करवाया जा सकता है। 9, 10, 23 और 24 नवंबर को सभी बूथ पर बीएलओ द्वारा मतदाता पहचान पत्र बनवाने का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मतदाता पहचान पत्र के लिए एक फोटो आधार कार्ड और राशन कार्ड की छाया प्रति फॉर्म 6 के साथ संलग्न कर बीएलओ को जमा कराना है। उन्होंने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए योगदान देने और स्वयं को समर्पित करने की शपथ भी दिलाई।
इस मौके पर जिला निर्वाचन कार्यालय से सैफ व जीवेश रावत, डॉ.अनुराग सिंह, डॉ.राजकुमार सिंह, डॉ.अनीश कुमार मिश्र, पूनम द्विवेदी, डॉ.शिखा तिवारी, डॉ.अंकिता तिवारी, आशीष जायसवाल, डॉ.भावना सिंह, डॉ.सुजीत सिंह, डॉ.अमित तिवारी, डॉ.विनोद भारती आदि प्राध्यापक के साथ कर्मचारी कुंवर रोहितेश, आशीष यादव, पप्पू पाल, देवव्रत मिश्र, राजकुमार उपस्थित रहें। संचालन डॉ.रुस्तम अली और धन्यवाद ज्ञापन डॉ.श्वेता सिंह ने दिया।