गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के अमारी रेलवे क्रासिंग के पास अब्दुल हमीद रोड पर माकर चौहान निवासी ग्राम जाहिन,पोस्ट भूड़कुड़ा का सरकारी अंग्रेजी की दुकान स्थापित है। जिसमें बीते रात को लगभग 12:55 पर चोर द्वारा अंग्रेजी शराब की दुकान का शटर का लॉक तोड़कर कर के 80220 रुपए लेकर फरार हो गया। इस चोरी की घटना का पूरा घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। चोर अपने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था। जिससे चोर की पहचान नहीं हो पाई है।चोरी के समय सेल्समैन दुकान में ही सोया था:सबसे मजे की बात यह है की सेल्समैन लखेंदर अपने दुकान में ही सोया था। जिसको चोरी के दौरान चोरी की भनक तक ना लगी। सीसीटीवी कैमरा फुटेज के अनुसार चोर केवल एक अकेला व्यक्ति ही नजर आ रहा है ।लोगों द्वारा अलग-अलग लगाया जा रहे हैं कयास:सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान में चोर द्वारा रात को चोरी करने की घटना को लेकर के अगल-बगल और आम जनता में अलग-अलग तरीके से कयास लगाया जा रहे हैं। लोगों का यह कहना है कि अंदर सेल्समैन सोया रहा और शटर का लॉक तोड़कर के चोरी हो रही है यह कहां तक समझ पाने वाली बात है यह तो जांच का विषय है। इस संबंध में दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष केपी सिंह ने बताया की सेल्समैन कमरे में ही सोया था। जिससे यह चोरी काफी संदिग्ध लग रहा है। चोरी की घटना की पूरी जानकारी लेकर के जांच पड़ताल में हम लोग जुटे हुए हैं।