यातायात माह के तीसरे दिन किया गया एक हजार से ज्यादा चालान 

Share

 गाजीपुर। यातायात माह के मद्देनजर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शहर की सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग से यातायात नियमों का उल्लंघन कर सड़क पर वाहन चलाने वाले लोगों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। साथ ही यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले ई-रिक्शा के विरुद्ध अभियान चलाया गया। यातायात माह जागरूकता अभियान के चलता जा रहा है, साथ ही उल्लंघन करने वालो के खिलाफ चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। शहर के विभिन्न चौराहे अभियान के तहत 1000 से ज्यादा चालान काटा गया। साथी कई गाड़ियों से काली फिल्म भी हटाई गई। यातायात माह को लेकर पुलिस जनपद में जगह जगह चेकिंग कर रहीं हैं। लोगों को जागरूक किया जा रहा है और बड़े वाहनों से लेकर बाईक का चालान भी किया गया। यातायात पुलिस ने बताया कि नगर के आसपास के मार्ग पर चार पहिया वाहन चालकों से सीटबेल्ट लगाकर चलने की हिदायत दी जा रहीं हैं। वहीं गाडियों पर लगीं काली फिल्म उतारा जा रहा है। बिना कागज़ के सड़क पर दौड़ने वाले तीन पहिया वाहन पर कार्यवाही की जा रहीं है। बिना हेलमेट चलने वाले बाईक सवारों को हेलमेट लगाकर चलने की हिदायत दी गई है वही बाईक पर तीन सवारी करने वालों से जुर्माना वसूल किया जा रहा है। कम उम्र के बच्चों को बाईक न चलाने की हिदायत दी गई है। इस कार्यवाही में नगर के मुख्य मार्गों पर बेतरतीब वाहन खड़ा करने व सवारी भरने उतारने वाले वाहन चालकों को जहाँ हिदायत दी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *