सिकन्दरपुर बलिया/ पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर आशीष मिश्र के कुशल नेतृत्व में थाना सिकन्दरपुर पुलिस को मिली सफलता प्राप्त सूत्रों के अनुसार थाना सिकन्दरपुर द्वारा वादी के द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र के साथ शिकायत दर्ज करायी गयी कि मेरी साइड घाघरा नदी सेतु खरीद दरौली घाट पर बना हुआ है जिसमें काम बन्द होने के कारण काफी लोहा व समान पड़ा हुआ था कि दिनांक 25/26.10.2024 की रात को अज्ञात चोरों के द्वारा समान चोरी कर लिया गया है के सम्बन्ध में थाना सिकन्दरपुर द्वारा मु.अ.सं. 325/24 धारा 303 (2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था इसी क्रम में सोमवार को साक्ष्य संकलन व विवेचना के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सिकन्दरपुर विकास चन्द्र पाण्डेय मय पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित/ वारंटी व मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित प्रकाश में आए अभियुक्तों की तलाश में मामूर थे कि प्राप्त सूचना के आधार पर झारखण्डे यादव पुत्र बृजकिशोर यादव निवासी ग्राम खरीद थाना सिकन्दरपुर हिमांशु यादव पुत्र सीता राम यादव नेमा का टोला थाना सिकन्दरपुर को सन्दवापुर मोड़ के पास से पुलिस ने हिरासत में लिया गया गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक ट्रक में चालीस अदद प्लेट (शटरिंग) लोहे का व तीन गाटर का टुकड़ा बरामद हुआ चोरी के समान की बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा.न्यायालय के समक्ष भेजा जा गया एवं बरामद एक ट्रक गाड़ी को धारा 207 MV Act में सीज किया गया