फिरोजाबाद भाजपा महानगर द्वारा आयोजित संगठन पर्व सक्रिय सदस्यता एवं संगठनात्मक महानगर कार्यशाला बैठक महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय मोड़ा कनेटा पर सम्पन्न हुई। कार्यशाला में मुख्य अतिथि प्रांशु दत्त द्विवेदी प्रदेश अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा ( एमएलसी) व महानगर चुनाव अधिकारी ने सक्रिय सदस्यता अभियान को और गति देने सहित संगठनात्मक चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुऐ कहा कि “संगठन पर्व” के अंतर्गत भाजपा विचारधारा के आधार पर सर्वस्पर्शी एवं सर्वव्यापी भाजपा के संगठन विस्तार के लक्ष्य के साथ युवाओं, महिलाओ व अनुभवी कार्यकर्ताओं लेकर सशक्त बूथ समिति का गठन चुनावों में विजय का मूलमंत्र है।। संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए बूथ को और मजबूत और सभी बूथों का गठन आगामी कार्ययोजना पर सक्रिय रहकर कार्य करना है , ज्यादा से ज्यादा नए सदस्यों को जोड़े । सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ भाजपा संगठन का मूलमंत्र है। देश में भाजपा ही एकमात्र ऐसा संगठन है जिसका अपने संविधान के अनुसार संगठन चुनाव होता है और बूथ इकाई का विधिवत गठन होता है । *महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार* ने कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से संघठनात्मक विषयों पर व्यापक विचार विमर्श हुआ एवं आगामी कार्यप्रणाली पर चर्चा कर सभी संगठन के पदाधिकारियों व मण्डल अध्यक्षो , सदस्यता प्रमुखों , कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए। संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं के उत्साहवर्धन पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। संगठन के प्रति निष्ठा और समर्पण ही हमारी शक्ति है, और इसे और सशक्त बनाने के लिए हम सभी कर्तव्य है। इस दौरान प्रमुख रूप से महापौर कामिनी राठौर , नानक चंद्र अग्रवाल , डॉ अमित गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी , सुनील टण्डन , कन्हैयालाल गुप्ता , अनिल भारद्वाज , शिवमोहन श्रोतीय , अवधेश पाठक सीए , सतीश यादव , विजय सिंह , केशव फौजी , उदय सिंह , अंकित तिवारी महानगर अध्यक्ष युवा मोर्चा , राजकुमार छिब्बर , आनन्द अग्रवाल , अरविंद पचौरी , राम नरेश कटारा , भगवान सिंह झा , लायक सिंह शंखवार , उदय गुप्ता , प्राचीर सेठ , दिलीप सिंह , केशव देव शंखवार , सतीश प्रजापति , विनोद पचौरी , कैलाश बाबू ओझा , देवेश भारद्वाज शिवम दीक्षित , निकुंज शुक्ला , संजय कुशवाह , हिमांशु वशिष्ठ आदि।