ललितपुर/महरौनी- जनपद ललितपुर में भरपूर मात्रा में खाद आने के बावजूद भी किसानों का शोषण किया जा रहा था। जिस कारण अतिवृष्टि कि मार और ऊपर से फसल के मूल्य कि गिरावट कि मार झेलने के बाद खाद ओवर रेटिंग का बोझ भी किसानों पर डाला जा रहा था। इस कारण किसान आए दिन खाद व्यापारियों का लूट का साधन बने हुए थे, जिस कारण पत्रकार ने खाद व्यापारियों का ओवररेटिंग के वायरल वीडियो के माध्यम से जनहित कि खबरें चलाने का कार्य किया था। जिस कारण व्यापार मण्डल कोतवाली महरौनी जाकर पत्रकार के विरोध में फर्जी ज्ञापन देने गए थे। जिससे साफतौर पर सिद्ध हो रहा है कि खाद व्यापार मण्डल अपने मन माफिक कार्य करना चाहते हैं और जो भी पत्रकार उनका विरोध करेगा उसके खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखाने का कार्य किया जायेगा। व्यापार मण्डल का ज्ञापन देने कि भनक जैसे ही किसान संगठनों को लगी वह सीधे तौर पर पत्रकार के पक्ष में उतर आए और जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जिसमें किसान संगठनों ने डीईओ को महाभ्रष्ट करार दिया और कहा कि यह डीईओ एक साल में करीबन एक करोड़ रुपया कमाने का कार्य करता है। वहीं पत्रकार द्वारा मड़ावरा रोड पर साहू ट्रेडर्स, और टीकमगढ़ रोड पर जैन खाद भण्डार के द्वारा तय मूल्य से अधिक पर खाद बेचने कि खबरें चलाईं गईं थीं। जिसके बाद व्यापारियों ने एक साथ जाकर पत्रकार को फर्जी तरीके से फसाने कि चाल चली जिससे कोई भी पत्रकार एक लालची लोगों के खिलाफ न बोले और यह लोग ग़रीब किसानों को अपने मनमाफिक लूटते रहें।