भदोही। कार्तिक पूर्णिमा पर पुण्य लाभ लेने के लिए शुक्रवार को जिले के गंगा घाटों पर आस्थावानों की भारी भीड़ उमड़ी। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मोक्षदायिनी के तट पर आस्था की डुबकी लगाई। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने दान और मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की।
इस दौरान गोपीगंज नगर से लेकर रामपुर घाट तक सड़क पर मेले जैसा नजारा रहा। सड़क के दोनों पटरियों पर सजी दुकानों से श्रद्धालुओं ने खरीदारी की। रामपुर, बिहरोजपुर, डेरवां भवानीपुर, सेमराधनाथ व सीतामढ़ी समेत अन्य घाटों पर भोर में चार बजे से ही स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने लगी थी। गंगा घाट स्नान करने वाले श्रद्धालुओं से पूरी तरह पट गया था। जहां पर वैदिक मंत्रोच्चार और जयघोष तथा भजन-कीर्तन से समूचा वातावरण भक्तिमय हो गया। हजारों श्रद्धालुओं ने मोक्षदायिनी में डुबकी लगाई। स्नान के बाद दान और मंदिर में दर्शन-पूजन का क्रम आरंभ हो गया। कार्तिक मास की पूर्णिमा पर गंगा स्नान फलदाई माना जाता है। स्नान के चलते गोपीगंज नगर से लेकर रामपुर घाट तक मेले जैसा नजारा दिखा। सड़क की पटरियों पर बेलन, चौंका, छोरी, दौरा, सूप, चलनी, मूसल, फल, मिठाई और खिलौने आदि की दुकानें सजी रही। जहां पर पहुंचकर लोगों ने इन सामानों की जमकर खरीदारी की। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। जनपद के सभी स्नान घाटों रामपुर, सीतामढ़ी व सेमराधनाथ आदि पर पर्याप्त संख्या में महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। साथ ही सादे वस्त्रों में भी पुलिस कर्मियों को मुस्तैद रहे। स्नान घाटों व भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर ड्रोन कैमरों की मदद से पुलिस द्वारा सतत् निगरानी की जा रही थी। एडीएम न्यायिक शिवनारायण सिंह, एएसपी डॉ.तेजवीर सिंह व एसडीएम अरुण गिरी सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी तथा समस्त थाना व
चौकी प्रभारियों द्वारा जनपद के विभिन्न गंगा स्नान घाटों रामपुर गंगा, सेमराधनाथ व सीतामढ़ी घाट आदि का निरीक्षण व भ्रमण करते हुए ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।