मंत्री असीम अरुण ने तूफानी दौरा कर की संजीव शर्मा को जीताने की अपील

Share

 

भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनाव प्रचार को मजबूती देने हेतु उत्तर प्रदेश के मंत्री असीम अरुण ने आज महागनर में तूफानी दौरा किया। उनका उद्देश्य पार्टी प्रत्याशी संजीव शर्मा को विजयी बनाने के लिए हिंदुत्व शक्ति के साथ दलित समाज को एकजुट करना और समाज के मुद्दों पर चर्चा कर उन्हें पार्टी के पक्ष में प्रेरित करना था।
मंत्री असीम अरुण ने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर समाज के प्रमुख लोगों और समुदाय के वरिष्ठ प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्होंने भाजपा सरकार की सर्व कल्याणकारी योजनाओं और दलित समाज के उत्थान के लिए किए गए कार्यों को विस्तार से बताया।
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण ने रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर हमला बोला। जो बंटेगा, वो कटेगा बयान पर सपा के नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा कि सपा के लोग जो अपने ही परिवार को एक साथ नहीं रख सके वह समाज और देश को क्या जोड़ सकते हैं।
असीम अरुण शहर विधानसभा उपचुनाव
के भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा समर्थन में आयोजित जनसभा में हिस्सा लेने के लिए गाजियाबाद पहुंचे थे। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा की उपलब्धियों का बखान किया। अरुण ने कहा कि भाजपा की विचारधारा सबका साथ,
सबका विकास के सिद्धांत पर आधारित है।
यह पार्टी हर जाति और मजहब के लोगों से वोट प्राप्त कर रही है। उनका कहना था कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो समाज के हर वर्ग को जोड़ने का काम करती है। इसी कारण पार्टी को हर धर्म और जाति से समर्थन मिल रहा है। असीम अरुण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक हैं तो सेफ हैं नारे पर भी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा कि यह नारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे के सिद्धांत को आगे बढ़ाता है। उन्होंने भारतीय राजनीति और इतिहास की ओर इशारा करते हुए कहा कि इतिहास साक्षी है कि जो विभाजनकारी ताकतें थीं, जिन्होंने समाज को तोड़ने की राजनीति की, उन्होंने विभाजन करके पाकिस्तान का निर्माण किया ।
आज पाकिस्तान की स्थिति किसी से छिपी
नहीं है, जबकि भारत ने एकजुटता की दिशा
में काम किया अब वह विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है। मंत्री असीम अरुण ने सपा के पीडीए के नारे पर भी तीखा हमला किया।
असीम अरुण ने शहर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत पर पूर्ण विश्वास व्यक्त किया। कहा कि भाजपा सभी नौ सीटें
जीतने जा रही है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *