संजीव शर्मा के समर्थन में रैली निकाल कर दिया संदेश!ना बटेंगे ना बटने देंगे, न कटेंगे ना कटने देंगे!!

Share

गाजियाबाद विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा/ परमार्थ सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में नवयुग मार्केट दुर्गा भाभी चौक से बाजार के विभिन्न मार्गो को होते हुए हनुमान मंदिर चोपला पर हनुमान चालीसा का पाठ करके रैली का समापन किया ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान वी के अग्रवाल ने संयुक्त बयान में कहा कि शहर विधानसभा के उपचुनाव में अपनी भावी उम्मीदवारी के धनी संजीव शर्मा मैदान में हैं ब्राह्मण वैश्य पूर्ण रूप से संजीव शर्मा के साथ है 20 नवंबर को अपनी वोट के चोट से भारी मतों से संजीव शर्मा को विधायक बनाना है इस अवसर पर सैकड़ो लोगों ने संजीव शर्मा जिंदाबाद, हमारा विधायक कैसा हो संजीव शर्मा जैसा हो, के नारों से शहर गूंजायमान हो गया रैली में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया जिसमें मुख्य रूप से वेद प्रकाश खादी वाले, श्यामसुंदर गुप्ता, शिवकुमार शर्मा, डॉक्टर एनएस तोमर, आरपी शर्मा, भाजपा नेत्री विनीता पाल, डॉ आरती सिंह, डॉक्टर मिलन मंडल, डॉ श्रीकांत मलिक, श्यामलाल सरकार, बीपी सिंह, डॉ दिलीप कुमार, राजेंद्र सिंह, डॉक्टर राशीद, डॉक्टर फरीद, डॉक्टर अब्दुल खालिद, डॉक्टर सोमल विश्वास, दीपक कंसल बदल चूरन अध्यक्ष,वेद प्रकाश गर्ग खादी वाले वाले, श्याम सुंदर, इंद्रेश पंडित सुरेंद्र पंडित शिवकुमार शर्मा सुनील शर्मा लोकेश सिंगल अखिलेश अग्रवाल डीडी गर्ग हेमंत कंसल अरविंद गुप्ता जितेंद्र भटनागर आदि


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *