महिला मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित हुआ कार्यक्रम 

Share

भदोही। केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय औराई में गुरुवार को महिला मतदाता जागरूकता के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम विशाल सिंह, विशिष्ट अतिथि सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी,
एसडीएम बरखा सिंह, तहसीलदार सुनील कुमार व
डीआईओएस अंशुमान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस दौरान प्राचार्य डॉ.पीएन डोंगरे ने छात्राओं से एक जागरूक मतदाता के रूप में अपने दायित्व के निर्वहन पर बल दिया। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम आयशा नूर, द्वितीय महिमा राजेश, तृतीय स्थान राबिया बानो ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम अंबिका सोनी, द्वितीय पायल दुबे एवं तृतीय स्थान श्रद्धा गुप्ता ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम अंकिता दुबे, द्वितीय रितु यादव एवं तृतीय स्थान रोशनी आरा ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम आस्था मिश्रा, द्वितीय राशि तिवारी एवं तृतीय स्थान निशा यादव ने प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम ज्ञानेश्वरी शुक्ला, द्वितीय ज्योति विश्वकर्मा तृतीय स्थान शिखा सिंह की टीम ने प्राप्त किया। मुख्य अतिथि ने विजेता छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। डीएम द्वारा डॉ.अरविंद कुमार उपाध्याय, डॉ.मो.आकिफ तौफीक व प्रो.रमोद कुमार मौर्य द्वारा संपादित ‘विद्यावार्ता’ इंटरनेशनल जर्नल का विमोचन किया।
इस मौके पर प्रो.रीना सिंह, प्रो.आराधना वर्मा, प्रो.विनोद कुमार मिश्र, प्रो.लक्ष्मी यादव, डॉ ज्योत्सना जायसवाल, डॉ.प्रज्ञा वर्मा, डॉ.प्रवीण राय, डॉ.जय कुमार, डॉ.अनुज कुमार सिंह, डॉ.अमरनाथ जैन, डॉ.प्रभात कुमार पांडेय, डॉ.योगेंद्र लाल वर्मा, डॉ.शीतला प्रसाद सिंह, डॉ.श्वेता त्रिपाठी, डॉ.निशा मिश्रा, अंजनी कुमार, प्रवीण दुबे, शिवम द्विवेद्वी, प्रवीण शुक्ला व महेंद्र कुमार आदि मौजूद रहें। संचालन डॉ.सुचिता वर्मा ने किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *