ललितपुर- युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा जनपद में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग 2024-25 का आयोजन जनपद ललितपुर में किया जा रहा है । ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन विकास खंड जखौरा में श्री कृष्णा इंटर कॉलेज के खेल प्रांग में किया गया। आयोजित प्रतियोगिताओं में विकासखंड के विभिन्न ग्रामों के खिलाड़ियो द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मनोहर सिंह प्रबंधक, सूर्यकान्त पटेरिया, प्रंधानाचार्य एवं ग्राम प्रधान द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। तत्पश्चात खेलों को 100 मी0 सीनियर वर्ग की दौड़ के साथ श्री संतोष गोतम, एडीओ एवं मनोज कुमार, प्रंधानाचार्य जखौरा उपस्थिति में शुरू कराया गया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अंजली शर्मा द्वारा प्रतियोगिता के बारे में बताया गया की इन प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स] बैडमिंटन] कुश्ती] कबड्डी] जूडो] वॉलीवॉल] फुटबॉल आदि के सीनियर] जूनियर एवं सबजूनियर तीनो आयु वर्गों में विकासखंड के उत्कृष्ट खिलाड़ियो द्वारा प्रतिभाग किया जाता है एवं विजयी खिलाड़ी जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेते है । विजयी प्राप्त करने की श्रृंखला में खिलाड़ी जिला से जोन] जोन से राज्य स्तर तक इन प्रतियोगिताओं प्रतिभाग करते है । श्री अजय पटेरिया निर्णायक एवं खेल संचालन की भूमिका का निर्वहन किया गया। पुण्य प्रताप सिंह द्वारा वॉलीबॉल संघ एवं कुलदीप जुडो के द्वारा प्रतिनिधित्व किया गया। समस्त खेल गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त युवाओं को कु0अंजली शर्मा] क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी] श्रीमती प्रसून गुबरेले] क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, मनोज कुमार, प्रंधानाचार्य जखौरा द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। श्रीमती प्रसून गुबरेले] क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी] जखौरा एवं कु0अंजली शर्मा] क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी] बिरधा द्वारा अन्य समस्त व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से बनाए रखा। कि युवाओं को पढ़ाई के साथ साथ खेल गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए क्योकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिस्क का निवास होता है जिन युवाओं ने आज प्रतियोगिता में विजयी होकर प्रमाण-पत्र/प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया है । वह जिला से लेकर राज्य स्तर तक विजयी प्राप्त कर अपने जनपद का नाम रोशन करे ।