दुल्लहपुर-गाजीपुर,आज अनुष्का नेत्र क्लीनिक के तरफ से रेडियंस चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल जलालाबाद में बच्चों के द्वारा हुए साप्ताहिक खेल के पुरस्कार वितरण व कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया ।कंबल वितरण का कार्यक्रम सम्यक युवा मंच सामाजिक संगठन के अनुरोध पर अनुष्का नेत्र क्लीनिक शादियाबाद के तरफ से किया गया। कम्बल क्षेत्र के गरीब, असहाय ,दिव्यांग जनों को पूर्व सूचना के आधार पर वितरित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि अनुष्का नेत्र क्लीनिक शादियाबाद के एम.डी.डॉक्टर आर.के.मौर्य जी रहे ।डॉक्टर आर.के. मौर्य जी ने बताये कि अनुष्का नेत्र क्लिनिक शादियाबाद ग्रामीणांचल क्षेत्र में स्थापित आंखों के इलाज का एक आधुनिक अस्पताल बन चुका है ।जो बड़े शहरों की ही भांति आधुनिक मशीनों व तकनीकी द्वारा आंखों का बेहतर इलाज दे रहा है ।कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव करुणाकांत मौर्य जी ने कहे कि गरीबों की चिंता करने के साथ ही समाज को जोड़ने का प्रयास करना सम्यक युवा मंच का एक सराहनीय प्रयास है ,जो आज के समाज की जरूरत भी है। जिस तरह से समाज में दूरियां बढ़ रही हैं , सौहार्द घट रहा है ऐसी स्थिति में यह कार्यक्रम तमाम संभ्रांत लोगों के साथ एक बैठकर चर्चा करने से ही बंधुत्व कायम होगा। साथ ही गरीबों को ठंडी में कंबल देकर उनकी छोटी सी मदद भी बेहद प्रशंसनीय है ।भाजपा प्रदेश पिछड़ा वर्ग मोर्चा कार्य समिति के सदस्य सुधाकर सिंह कुशवाहा ने कहे कि समाज के प्रबुद्ध वर्ग को समाज को जोड़ने व गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए आगे आना चाहिए ,और यह कार्यक्रम अनुष्का नेत्र क्लिनिक के सहयोग से सम्यक युवा मंच के प्रयासों से एक बेहतर दिशा में चल रहा है । कार्यक्रम को ग्राम प्रधान रामाश्रय राजभर ,संजय राजभर, परशुराम मौर्य, निजामुद्दीन सिद्दीकी ,मधुसूदन पांडे ,प्रदीप मौर्य आदि लोगों ने संबोधित करते हुए समाज में बंधुता भाईचारे पर बल देने की बात कहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सदस्य विधान परिषद ब्रजभूषण सिंह कुशवाहा ने किए व संचालन सम्यक युवा मंच के संयोजक अखिलेश मौर्य ने किए।कार्यक्रम के व्यवस्थापक रेडियंस चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रामअवध कुशवाहा ने सबके प्रति आभार व्यक्त किए ।कार्यक्रम में सम्यक युवा मंच के कोषाध्यक्ष राजेश कुशवाहा ,हरे राम कुशवाहा ,जयहिंद ,प्रमोद वर्मा ,जामवंत आदि लोगों ने अपने विचार प्रकट किए,व इसे निरंतर आगे बढ़ाते रहने के लिए प्रतिबद्धता जताए।