केंद्र, राज्य और जनपद के सामूहिक प्रयासों से जिले में बच्चों के लिए एक बेहतर स्कूली वातावरण का निर्माण हुआ है। अब हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करने पर होनी चाहिए कि सभी बच्चों में बुनियादी दक्षताओं का विकास हो, ताकि वे अपने शैक्षिक और व्यक्तिगत जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें। निपुण भारत के लक्ष्यों को पूर्ण करने के उद्देश्य से, ग़ाज़ियाबाद में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 21 नवंबर को निपुण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित ARPS, SRGs, DCS, BEO और विभागीय सदस्यों को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें बताया कि हमें एकजुट होकर आने वाले महीनों में मिलकर गाज़ियाबाद के निपुण परिणामों को पिछले वर्षों की तुलना में और बेहतर बनाने का प्रयास करना है।
कार्यशाला के दौरान जिलाधिकारी गाज़ियाबाद श्री इंद्र विक्रम सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलावों को रेखांकित किया और मौजूद प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा “जब हमारे शिक्षक निपुण शिक्षक बनेंगे, तभी हमारे बच्चे भी निपुण बन पायेंगे; कार्यशाला जैसे माध्यमों, और अनौपचारिक बातचीत से शिक्षकों को एक दूसरे के अनुभवों से सीखने को मिलता है। उन्होंने बच्चों की समझ के अनुसार उन्हें पढ़ाने पर जोर दिया उन्होंने हमारे बच्चों और हमारे देश के भविष्य को आकार देने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में भी बात की और अपने बचपन के अनुभव भी साझा किये कि कैसे उनकी सफलताओं में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है
कार्यशाला में उपस्थित, जनपद के मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल ने सहयोगात्मक पर्यवेक्षण ‘को प्रभावशाली बनाने के लिए ARPS द्वारा उचित फीडबैक और मार्गदर्शन देना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जनपद में ARP, SRG, BEOS ने मिलकर काफी काम किया है; और कमजोर बच्चों पर फोकस करना, अभिभावक बैठकों में गुणवत्ता लाना जैसी पहल की है, जो कि काफी सराहनीय है। उन्होंने ARPS का प्रोत्साहन किया और NIPUN के अंदर ज़िले की प्रगत्ति को प्राथमिकता देने को कहा। साथ ही साथ उन्होंने विभाग को NAT और NAS परीक्षा से सम्बंधित तैयारियां और परिणाम पर ध्यान देने और सुचारु रूप से परीक्षा कराने का निर्देश दिया।
श्री ओ. पी. यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रतिभागियों को मिशन मोड’ पर दृढ निश्चय के साथ काम करने के लिए निर्देश दिया, और प्रतिभागियों से आगामी NAT और NAS परीक्षा के विषय में कुछ जानकारी साझा की। उन्होंने जनपद के बेहतर परिणामों की अपेक्षा जताई और सबको मिल कर काम करने का आह्वान किया
कार्यशाला का संचालन SRG श्रीमती पूनम शर्मा, श्री देवनकुर, जिला समन्यवक श्री अरविंद कुमार, श्रीमती रुचि त्यागी, श्री राकेश एवं DIET मेन्टर श्री पिंटू जी द्वारा किया गयाजिसमें जनपद की निपुण सेल की टीम जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारी, DIET मेन्टर ARP, SRG, जिला समान्यवक मौजूद थे।