उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर मोहल्ले में एक महिला का घर के अंदर कमरे में फांसी के फंदे से शव लटकता मिला है घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल कर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना को लेकर परिजन स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट हो सकेगा।
जानकारी के अनुसार जनपद कानपुर के बारादेवी संत रविदास नगर मोहल्ले की रहने वाली रूपा पुत्री स्व. लालता प्रसाद का विवाह बारह साल पूर्व उन्नाव शहर के आदर्श नगर मोहल्ले में रहने वाले गिरजा शंकर से हुआ था। रविवार को रूपा का शव घर के अंदर कमरे में फंसे के फंदे से लटकता मिला। घर में मौजूद बच्चों ने शव देखा तो चीखने चिल्लाने लगे। रोते बिलखते की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोगों के भीड़ इकट्ठा हो गई। उधर पति भी मौके पर पहुंच गया। घटना की जानकारी सदर कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस ने मृतका के शव को फांसी के फंदे से उतारकर पंचायतनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना को लेकर पुलिस ने पारिवारिकजनों से जानकारी की लेकिन परिजन कुछ भी स्पष्ट बात नहीं सके। फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। महिला की मौत पर 10 वर्षीय बेटी कनक और 7 वर्षीय बेटा रौनक रो-रो कर बेहाल होता रहा।