समाधान दिवस मे फरियादी ने लेखपाल पर 60 हजार रुपए लेकर काम न करने का आरोप लगाकर किया हंगामा।

Share

कन्नौज-थाने  मे समधान दिवस पर एक फरियादी ने लेखपाल पर 60 हजार रूपए लेकर पैमाइश न करने का आरोप लगाते हुए हंगमा करना शुरू कर दिया। संमस्या का हल न होते देख फरायादी भडक गया। और मजिस्ट्रेट के समने ही कागज फाडकर लेखपाल पर फेक दिए।
मामला इन्दरगढ़ थाने का है। यहां समाधान दिवस पर तहसीलदार अवनीश कुमार फरियादियों की समस्या सुन रहे थे। यहां पर राजस्व के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे। तभी जगतापुर गांव निवासी जसवीर सिंह गिहार वहां पहुंच गया। उसने तहसीलदार के सामने शिकातीपत्र देकर बताया कि उसकी जमीन पर गांव के ही कुछ लोग कब्जा किए हुए हैं। जमीन की पैमाइश के लिए कई बार प्रार्थना पत्र दे चुके है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई।तभी उसकी नजर क्षेत्रीय लेखपाल शिवरतन पर पड़ी और वो भडक गया। उसने क्षेत्रीय लेखपाल पर  पैमाइश के 60 हजार रूपए देने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।जसवीर गिहार का आरोप है कि रूपए लेने के बाद जब भी उसने पैमाइश के लिए लेखपाल को फोन काया तो हर बार बहाना बनाकर टाल देते है। ये सुनते ही लेखपाल भी भडक गए। मजिस्ट्रेट के सामने ही फरियादी व लेखपाल मे तीखी नोकझोक होने लगी। गुस्साए फरियादी जसवीर ने कहा कि उसे न्याय की उम्मीद नही है। और फाइल से अपने कागज निकालकर फाडकर लेखपाल पर फेक दिए। इस घटना से लेखपालों की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल उठने लगे है। अभी कुछ दिन पहले ही तिर्वा तहसील मे लेखपाल की कार्यशैली से नाराज   बकील ने अपने साथियों सहित लेखपाल की डंडो से तहसील सभागार मे पिटाई कर दी थी। जो मामला अभी शांत भी नही हुआ था।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *