ब्लाकस्तरीय दिव्यांग बच्चों के तृतीय चरण पैरेंट्स काउंसिलिंग का आयोजन

Share

भदोही। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय इन्वायरमेंट बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत दिव्यांग बच्चों के पैरेंट्स काउंसिलिंग के तृतीय चरण का आयोजन सोमवार को बीआरसी डीघ पर हुआ। जिसकी अध्यक्षता बीईओ वेद प्रकाश ने की।
इस अवसर पर परिषदीय विद्यालयों में नामांकित 51 दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। जहां पर बीईओ वेद प्रकाश ने दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए अभिभावकों को प्रोत्साहित किया गया। साथ ही तीनों काउंसिलिंग से प्राप्त लाभ की समीक्षा भी की गई। वही दिव्यांग बच्चों की शिक्षा में आने वाली बाधाओं एवं सुविधाओं तथा दिव्यांग जन अधिकार अधिनियम-2016 एवं नेशनल ट्रस्ट-1999 के संदर्भ में व्यापक चर्चा एवं परामर्श स्पेशल एजुकेटर संवर्त मिश्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित स्पेशल एजुकेटर राजेश पांडेय ने दिव्यांगता की रोकथाम एवं निराकरण के लिए काउंसिलिंग की गई।इस कार्यक्रम में दो माडल पर्सन संजय कुमार सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय राजापुर एवं मनोज कुमार चौधरी सहायक अध्यापक जंगीगंज प्रथम आमंत्रित थे। जिन्होंने कहा कि बच्चों की दिव्यांगता को अपनी कमजोरी कभी नहीं बनने देना है। इसी लिए हम आज इस पद पर है। बच्चों एवं स्वयं को कभी भी हीन भावना से ग्रस्त न होने दें। हम हर संभव सहयोग के लिए आप के साथ हैं। इस संदर्भ में मॉडल पर्सन मनोज ने गीत गाकर अभिभावकों को प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर स्पेशल एजुकेटर देवराज मिश्र, रामप्रवेश पांडेय, एआरपी रामेश्वर तिवारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *