अमेठी जनपद में युवा कल्याण विभाग, नेहरु युवा केन्द्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा मनीषी महिला पी0जी0 कालेज, गौरीगंज में युवा उत्सव कार्यक्रम के तहत युवा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं साइंस मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मनीषी पी0जी0 कालेज के प्रबन्धक जगदम्बा प्रसाद त्रिपाठी द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में लोक नृत्य, एकल एवं सामूहिक लोक गीत, एकल/सामूहिक, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी, चित्रकारी, कहानी लेखन, जीवन कौशल के अवयव एवं साइंस मेला के तहत युवाओं के द्वारा प्रदर्शनी इत्यादि आयोजित किये गये। आयोजित कार्यक्रम में युवा कल्याण अधिकारी काशीनाथ ने कार्यक्रम के विषय में बताया कि प्रत्येक वर्ष एक दिवसीय युवा उत्सव जनपद में आयोजित किया जाता है एवं विजेता प्रतिभागी को मण्डल स्तर एवं प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर मिलता हैं, आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में भाषण प्रतियोगिता में अभिजीत त्रिपाठी, सामूहिक लोकनृत्य में जी0जी0आई0सी0 जायस, लोकनृत्य एकल में हिमांशी, युवा कविता लेखन में जया सिंह, लोकगीत सामूहिक में शिवानी तिवारी व अर्पिता तिवारी, चित्रकला प्रतियोगिता में विशाल सिंह कश्यप, विज्ञान मेला में अंशु मौर्या, निखिल मौर्या व अवनीश, मोबाइल फोटोग्राफी में फलक बानो व लोकगीत एकल शताक्षी तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिन्हें जिला विकास अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का समापन जनपद के जिला विकास अधिकारी वीरभानू सिंह एवं नेहरु युवा केन्द्र के मण्डलीय उपनिदेशक समर बहादुर सिंह के द्वारा बच्चों को मेडल, प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित कर किया गया तथा कार्यक्रम सहयोगी में युवा कल्याण विभाग की क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रागिनी एवं निधि, सूरज सिंह, सूर्य प्रकाश, चन्द्रबिहारी, शिवरतन, केशवराम, प्रभात, राघवेन्द्र, दिनेश मणि, आकाश, ललित, सर्वेश सहित अन्य लोगों द्वारा कार्यक्रम कुशलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उक्त के अतिरिक्त जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ राजेश द्विवेदी, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी महेंद्र कुमार मिश्र, पूर्व सहायक निदेशक सूचना आरबी सिंह, सेवानिवृत्त उपनिदेशक नेहरू युवा केन्द्र आराधना राज सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।