बलिया/ संकल्प वह है जिसका कोई विकल्प नहीं होता और यदि यह संकल्प कर्तव्य से जुड़ा हो तो उसके पूर्ण होने में संदेह की गुंजाइश नहीं होती। करीब आठ वर्ष पूर्व लिए गए संकल्प को उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने रविवार को सैकड़ों शुभेच्छुओं की मौजूदगी में पूरा किया इस संकल्प के साथ ही दोस्ती का वह रिश्ता भी जीवंत हो उठा जो खून से बढ़कर था बेटी की शादी में दिवंगत पिता की कमी न हो इसकी भरपाई के लिए द्वारपूजा से लेकर कन्यादान तक पिता की हर रस्म निभा कर पूर्व मंत्री ने लोगों का दिल जीत लिया दरअसल भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता रहे विनोद राय की मौत 2016 में नरही थाने पर धरना-प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोली से हो गई थी तब पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी भी घायल हो गये थे विनोद राय की मौत के बाद उनके परिवार की पूरी जिम्मेदारी उठाने का संकल्प पूर्व मंत्री ने लिया था विनोद राय की तीन बेटियां थीं उस समय उपेन्द्र तिवारी ने हर क्षण परिवार के साथ खड़ा रहने का भरोसा दिया था उस संकल्प को पूर्व मंत्री ने बखूबी निभाया बतौर पिता उनकी बेटियों की हर जरूरतों को पूरा करने के साथ ही हर जिम्मेदारी को निभाया जो न सिर्फ सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है बल्कि पूर्व मंत्री की खूब वाहवाही भी हो रही हैं मौजूदा दौर में जब राजनीति में भरोसे का संकट उत्पन्न हो गया है तब प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी की इस पहल ने सभी को एक नई राह दिखायी है विनोद राय की बड़ी बेटी प्रिया की शादी पूर्व मंत्री ने धूमधाम से सम्पन्न करायी वैदिक मंत्रोच्चार के बीच परिणय सूत्र में बंधी बेटी प्रिया को नई जिंदगी में प्रवेश का आर्शीवाद दे जब पूर्व मंत्री ने विदा किया तो मौजूद सबकी आंखें नम हो गई