आजमगढ़। चिल्ड्रेन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सभागार में बुधवार को उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद् जिला सम्मलेन/संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस सम्मलेन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे संयुक्त शिक्षा निदेशक दिनेश कुमार को प्रधानाचार्य ने जोरदार स्वागत किया। चिल्ड्रेन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे दिनेश कुमार ने कहा कि इस सम्मलेन के माध्यम से विद्यालय का विकास और छात्रों के शिक्षा की उन्नति विषय पर चर्चा-परिचर्चा हुई। विद्यालय के विकास लिए एक लांगटर्म योजना बनाये एक शार्ट टर्म योजना। लांगटर्म में छात्रों के शिक्षा की उन्नति के लिए योजना बना ले और शार्टटर्म में एक साल में यह योजना बना ले की विद्यालय के विकास और छात्रों की शिक्षा के लिए क्या करना है। शिक्षा पर उठ रहे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शिक्षा एक महत्वपूर्ण विषय है और लोग उसी पर चर्चा करेंगे जो आप के लिए महत्वपूर्ण होगी। अगर कही कमी आती है। उसकी चर्चा होगी तभी हम उसे दूर करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि छात्रों को चाहिए की पूरी साल मेहनत करें परीक्षा के समय छात्र घबड़ाते है। अभिभावकों को चाहिए की वह बच्चों के अंदर अच्छी आदते डाले। वही प्रधानाचार्य परिषद् के मीडिया प्रभारी रामजनम दुबे ने बताया कि शिक्षकों की क्या विवशताए है। शासन से इसे कैसे दूर किया जा सकता है। प्रधानाचार्य परिषद् की क्या दुविधाएं है । उस पर चर्चा की गई है। बच्चों के शिक्षा का कैसे उन्नयन हो सकता है उस पर बात की गई है। बच्चों का कैसे विकास हो सके उस पर भी चर्चा हुई है। कार्यक्रम के बाद प्रधानाचार्य परिषद् का चुनाव हुआ जिसमे डॉ० देवेंद्रनाथ पांडेय अध्यक्ष, सूर्यप्रकाश यादव मंत्री, रामनकुल कोषाध्यक्ष व रामजन्म दुबे मीडिया प्रभारी चुने गए। पूर्व अध्यक्ष डॉ० अजीत कुमार सिंह ने लोगों का आभार व्यक्त किया।