हिन्दू उत्पीड़न के विरोध में बड़हलगंज में निकली जन आक्रोश यात्रा 

Share

बड़हलगंज, गोरखपुर। बांग्लादेश में हिन्दू उत्पीड़न एवं नरसंहार के विरोध में हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति के तत्वावधान में रविवार की सुबह जन आक्रोश यात्रा निकाली गयी जिसमें नगर के हज़ारों लोगों ने केसरिया ध्वज लहराते हुए एक साथ निकल कर अपना विरोध जताया।
  रविवार सुबह 9 बजे क़स्बे के गोला तिराहे के समीप ठाकुर द्वारा मंदिर के प्रांगण में आक्रोश यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। यात्रा गोला तिराहे से सोती चौराहा, लेटाघाट, हनुमानगढ़ी, गोला मुहल्ला, कालेज तिराहा, कल्याणपुर, पटनाचौराहा, कालीचौरा, मछलीहट्टा व महादेवा मुहल्ला होते हुए बाबा जलेश्वर नाथ के प्रांगण में पहुंचकर संपन्न हुई । हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति के नगर संयोजक मनोज निगम ने बताया कि 11 दिसम्बर को महानगर और ग्रामीण क्षेत्रों से लोग महानगर स्थित महाराणा प्रताप इंटर कालेज में पहुंचेंगे। यहां विभिन्न मत, पंथ, धर्म के साधु संत और प्रमुख संगठनों के प्रमुख जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा जाएगा। संचालन वेदब्रत मिश्र एवं नेतृत्व रामदेव वर्मा ने किया।
  इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर, आचार्य दीपक त्रिपाठी, कन्हैया तिवारी, वेदप्रकाश त्रिपाठी, पवन ओझा, राम रक्षा शुक्ल, व्यवसायी लक्ष्मी नारायण गुप्त, संजय सोनी, गंगा सोनी, प्रभुनाथ सोनी, अमित पटवा, सुरेन्द्र मोदनवाल, संजय पटवा, उमेश चन्द्र गुप्त, धर्मराज सोनकर, रजनीश चौरसिया, बिजय सिंह ,राम गोविन्द यादव, श्रीकांत सोनी, राजीव पाण्डेय, अमरनाथ उमर, दुर्गेश मिश्र, राजेश देववंशी, अजय बर्नवाल, शिवम सोनी, हरपाल नागवानी, राम मनोहर शुक्ल, सत्यम जायसवाल, सौरभ, परमात्मा, शुभम्, गौरव उमर, एवं उग्रसेन तिवारी सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *